इलाहाबाद में मायावती की महारैली आज, पार्टी नेताओं का दावा भीड़ तोड़ेगी पुराने रिकॉर्ड

Update: 2016-09-04 02:45 GMT

भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती संगम नगरी से चुनावी बिगुल फूंकने आ रही हैं। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री परेड मैदान में महारैली से इसकी शुरूआत करेंगी। रैली में इलाहाबाद समेत वाराणसी और मिर्जापुर से लाखों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है । इसके लिए करोड़ों रुपये की लागत से भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जबकि पूरा मैदान नीले रंग में रंग दिया गया है। जगह-जगह पार्टी नेताओं के होर्डिंग, बैनर लगाए गए हैं। रविवार सुबह दस बजे शुरू होने वाली रैली की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता परेड मैदान में डटे रहे। पार्टी नेता रैली में पांच लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा कर रहे हैं।

महारैली में भारी भीड़ की संभावना देखते हुए लंबा,चौड़ा पंडाल बनाया गया है। 350 मीटर चौड़े और 700 मीटर लंबे वॉटर एवं फायरप्रूफ पंडाल में 25 हजार कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। पश्चिमी छोर से पंडाल में प्रवेश करने के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। मुख्य मंच के बाईं ओर पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर, विधानसभा प्रत्याशी, सांसद समेत बड़े नेताओं के लिए मंच बनाया गया है जबकि दाहिनी ओर मीडिया के लिए मंच की व्यवस्था की गई है। इन दोनों मंचों के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री के लिए भव्य मंच बनाया गया है। 

महारैली के लिए बीएसपी के राज्यसभा सांसद मुनकाद अली कई दिनों से शहर में डेरा डाले हुए हैं। पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज, पूर्व मंत्री नकुल दुबे समेत तमाम बड़े नेता भी शनिवार सुबह से परेड मैदान में रैली की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। इलाहाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के जोन कोआर्डिनेटर, जिलाध्यक्ष, विधायक  दीपक पटेल, राजबली जैसल समेत प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली स्थल पर नजर आए।

Similar News