अखिलेश सरकार लैपटॉप की तर्ज पर अब गरीबों और किसानों को मुफ्त मोबाइल स्मार्ट फोन भी बांटेगी। इसका ऐलान बुधवार को खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया।
उन्होंने कहा, गरीबों और किसानों की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का फायदा सीधे जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सरकार मोबाइल फोन की डाटा बेस तकनीक को उपयोग में लाने की योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, अगर चुनाव से पहले इस योजना को अमल में न लाया जा सका तो समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में गरीबों को मुफ्त मोबाइल योजना बांटने की योजना को प्रमुखता से जरूर शामिल किया जाएगा।
सीएम ने कहा, उनकी सरकार बनने पर विरोधियों ने यह शोर मचाना शुरू किया था कि समाजवादी सरकार तकनीक के प्रयोग में पिछड़ी और नकारात्मक सोच रखती है। लेकिन हमने उनकी इस धारणा को गलत साबित करते हुए दुनिया में विद्यार्थियों को सर्वाधिक मुफ्त लैपटॉप बांटकर सबकी बोलती बंद कर दी। कुछ ऐसा ही गरीब किसानों व निर्धनों को मुफ्त मोबाइल फोन बांट कर जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अगर चुनाव से पहले इस योजना को अमल में न लाया जा सका तो समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में गरीबों को मुफ्त मोबाइल योजना बांटने की योजना को प्रमुखता से जरूर शामिल किया जाएगा।
सीएम ने कहा, उनकी सरकार बनने पर विरोधियों ने यह शोर मचाना शुरू किया था कि समाजवादी सरकार तकनीक के प्रयोग में पिछड़ी और नकारात्मक सोच रखती है। लेकिन हमने उनकी इस धारणा को गलत साबित करते हुए दुनिया में विद्यार्थियों को सर्वाधिक मुफ्त लैपटॉप बांटकर सबकी बोलती बंद कर दी। कुछ ऐसा ही गरीब किसानों व निर्धनों को मुफ्त मोबाइल फोन बांट कर जाएगा।