लखनऊ । विधानसभा में 25 साल पूरा करने वाले 10 वरिष्ठ विधायकों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को सम्मानित किया। वहीं आज से विधानसभा सत्र का समापन हो रहा है इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आजम खान काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 25 सालों में जो गलतियां हुईं उन सभी के लिए माफी मांगता हूं।
मुख्यमंत्री ने जिन विधायकों का सम्मान किये वे हैं: माता प्रसाद पांडे (सपा), मो. आजम खान (सपा), श्याम सुंदर शर्मा, श्यामदेव राय चौधरी (बीजेपी), सुरेश खन्ना (बीजेपी), रामगोविंद चौधरी (सपा), दुर्गा यादव (सपा), अवधेश प्रसाद (सपा), नरेंद्र सिंह यादव और राजीव कुमार सिंह (सपा)।
इस दौरान भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना की तारीफ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि इनका धैर्य इनकी सबसे बड़ी खूबी है। जिसके जवाब में सुरेश खन्ना ने कहा सभी को साथ लेकर चलना चाहता हूं।