'सीएम से है मेरी सेटिंग, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा'

Update: 2016-08-26 08:35 GMT
बिजनौर : हाल ही में अश्लील वीडियो से सुर्खियों में आए इमाम अनवारुल हक ने बिजनौर के एसपी को धमकी दी है कि उसके ताल्लुक सीधे सीएम से है। वे चाहें तो उनकी वर्दी उतरवा देंगे। बता दें कि यह वही इमाम हैं, जिनका हाल ही में अश्लील वीडियो वायरल हुआ था और उनके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस इमाम के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन इमाम को इसका जरा भी फिक्र नहीं है, वो उल्टा जिले के एसपी को धमका रहे हैं कि अगर इस मामले में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलता है तो वो एसपी की वर्दी उतरवा देंगे।
गौरतलब है कि एक महिला के साथ जबरदस्ती करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए जिसके बाद लोगों ने इमाम की पिटाई कर दी थी। फिलहाल इमाम अस्पताल में भर्ती हैं। आरोप है कि इमाम एक शादीशुदा लड़की को जादू-टोने के नाम पर इलाज के बहाने एक कमरे में ले गए और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। मोहल्ले के लोगों ने इमाम को रंगे हाथ धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी।

Similar News