पियाजियो ने लॉन्च किया Aprilia SR 150 स्कूटर, कीमत 65,000 रुपये

Update: 2016-08-23 19:02 GMT

मुंबई: इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने 150 सीसी की इंजन क्षमता वाला अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी शोरूम में कीमत 65,000 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रीलिया उन लोगों को ध्यान में रखकर उतारा गया है जो स्वाचालित स्कूटर के आराम के साथ स्पोर्ट बाइक जैसी सुविधाएं भी चाहते हैं। इसका विनिर्माण कंपनी के बारामती संयंत्र में किया गया है।

भाषा 

Similar News