ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...
चंदौली। जनपद में घने कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह स्कूल टूर के लिए निकले चार स्कूली छात्र एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। भृगुनाथ इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं के छात्र रौनक, संदीप सिंह, जसवंत और धनजी (उम्र लगभग 17 वर्ष), तेज रफ्तार बाइक से कालेज जा रहे थे।
कंदवा थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव के पास जमनिया रोड पर घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने दो छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य दो का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। घायल छात्र असना गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार मानी जा रही है। लगातार बढ़ रहे कोहरे के कारण जिले में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।