मलिक की ये तस्वीर हो रही है VIRAL, जानिए क्यों?

Update: 2016-08-23 16:04 GMT
नई दिल्ली। भारत की खेल रत्न साक्षी मलिक की खुद की एक ट्वीट की गई तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। इस तस्वीर में साक्षी ने अपने खाने की प्लेट के साथ मुस्कुराते हुए ट्वीट किया था..प्रॉपर ब्रेकफास्ट! मैंने तुम्हे मिस किया।

जिसके बाद साक्षी मलिक का वो ट्वीट तेजी से रीट्वीट और तस्वीर वायरल होने लग गई।लोगों ने साक्षी मलिक को तारीफ करते हुए लिखा कि जमकर खाओ बहन, अगली बार गोल्ड लाओ..तुम ये सब डिजर्व करती हो।
बता दें कि ओलंपिक के 58 किलो की फ्री-स्टाइल रेसलिंग प्रतियोगिता में 23 साल की रेसलर साक्षी मलिक ने किर्गिस्तान की रेसलर एसुलू तिनिवेकोवा को हराकर कांस्य पदक जीता। ऐसा करने वाली वो इंडिया की पहली महिला रेसलर हैं।

Similar News