सहारा शहर ओवरब्रिज पर सोमवार शाम स्टंटबाजों को रोकने के लिए तैनात दरोगा शशांक देव शुक्ला की जान पर बन आई। अंधाधुंध स्पीड में पावर बाइक दौड़ाते आ रहे बीए के छात्र आर्यन और आदित्य को दरोगा ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक चढ़ा दी।
दरोगा के दाएं हाथ की हड्डी टूट गई जबकि बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। मौके से भागे स्टंटबाजों का पुलिस टीम ने पीछा किया। आर्यन को दबोच लिया गया जबकि आदित्य भाग निकला।
देर रात पुलिस ने आदित्य को उसके घर से पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ एसओ गोमतीनगर धीरेंद्र शुक्ला की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। सहारा शहर ओवरब्रिज पर स्टंटबाजों को रोकने के लिए गोमतीनगर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान सहारा शहर की तरफ से अलीगंज के सेक्टर एम निवासी बीए द्वितीय वर्ष का छात्र आर्यन और इंदिरानगर निवासी उसका दोस्त आदित्य पावर बाइक से वहां आ गए।
बाइक आदित्य की थी और वही चला रहा था। उसमें नंबर नहीं पड़ा था। शशांक देव शुक्ला ने अंधाधुंध गति से बाइक आते देख रुकने का इशारा किया तो आदित्य ने ब्रेक लगा दी। एक पल के लिए बाइक रुकी तो शशांक बीच सड़क पर खड़ा हो गया।