दालों खासकर अरहर के बढ़ते दाम से परेशान अरहर के दिवानों के लिए अच्छी खबर है। दालों के थोक बाजार में अरहर के दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं। साथ ही थोक बाजार में अधिकतर दालों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।
यह गिरावट पर्याप्त स्टॉक होने के कारण रिटेलरों की ओर से मांग कम होने के चलते आई है। दिल्ली में अरहर और इसके दाल दड़ा दोनों के दाम 500 रुपये तक गिरकर 6,500 रुपये व 9,300-11,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
वहीं चने का भाव 200 रुपये गिरकर 7,800-8,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जबकि इसकी दाल लोकल और बेस्ट क्वालिटी के दाम भी इसी मार्जिन से घटकर 8,200-8,400 रुपये और 8,500-8,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। अब देखना होगा थोक भाव में गिरावट ग्राहकों की जेब भारी करने में कबतक कारगर होते हैं।