पत्रकार पर जानलेवा हमला, बाइक सवार ने सिर पर मारा हथौड़ा

Update: 2018-05-01 05:55 GMT
रायबरेली. प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार देर शाम स्थानीय पत्रकार मनीष शुक्ला के सिर पर बाइक सवार हमलावर हथौड़े से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस हमले से पत्रकार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
घायल पत्रकार मनीष शुक्ला ऊंचाहार तहसील से एक दैनिक अखबार में पत्रकार हैं।  परिजनों की मानें तो सत्ता पक्ष के एक मंत्री के बेटे खबरों को लेकर नाराज रहते थे। इसी को लेकर उन पर बीजेपी समर्थक दीपू मौर्य ने हमला कराया है। बताया जा रहा है कि पत्रकार मनीष शुक्ला ऊंचाहार के बस स्टॉप पर मोबाइल पर WhatsApp चेक कर रहे थे। इसी दौरान दीपू मौर्या बाइक से आया और हथौड़े से सिर पर वार कर फरार हो गया। इस हमले से मनीष बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।  
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मनीष को ऊंचाहार सीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज जारी है।  
इस मामले में ऊचाहार कोतवाल धनञ्जय सिंह का कहना है कि पत्रकार बस स्टॉप पर फोन पर व्हाटसअप चेक कर रहा था तभी एक बीजेपी नेता के समर्थक ने हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। 
 जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि घायल को हेडएंजरी है। सीटी स्कैन करने के बाद ही घाव के बारे में बताया जा सकता है। फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है।

Similar News