पुलिस को चकमा देकर चंदन हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर

Update: 2018-02-24 03:08 GMT
कासगंज में गणतंत्र दिवस को हुए दंगे और गोली से मारे गये चंदन गुप्ता की हत्या में फरार चल रहे एक और आरोपी वासिव ने पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के चलते शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवाया गया. पुलिस उसकी तलाश करने में लगी थी जबकि वह चकमा देकर कोर्ट पहुंच गया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस भौंचक्की रह गई.
बता दें कि चंदन के पिता सुशील गुप्ता की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे में वासिव को चंदन की हत्या में शामिल होने का आरोपी बनाया था. उधर पुलिस कई दिनों से वासिव की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.
परिजन चंदन को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. सीएम योगी ने खुद ट्वीट कर 20 लाख की मदद की घोषणा की थी. उधर आगरा में कासगंज हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया गया है. कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदूवादी संगठनों ने यह प्रदर्शन किया. इसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की गई. वहीं मृतक चंदन गुप्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई.

Similar News