छात्रा की छेड़खानी से परेशान होकर छात्र ने उठाया ये कदम

Update: 2018-02-20 04:26 GMT
चौरीचौरा क्षेत्र की एक के छात्रा की छेड़खानी से तंग हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी और घर से फरार हो गया। छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटे के साथ छेड़खानी की शिकायत की है और छात्रा के पिता पर पांच लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है। रकम न देने पर फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी है। पुलिस जांच कर रही है।
अब तक युवकों पर ही छेड़खानी का आरोप लगता था लेकिन छात्रा द्वारा किसी छात्र से छेड़खानी की सम्भवत: यह पहली शिकायत होगी। हाईस्कूल में पढ़ने वाले किशोर के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि कस्बे की रहने वाली एक छात्रा उनके बेटे के साथ छेड़खानी करती थी। छात्रा का घर स्कूल के रास्ते में पड़ता है वह स्कूल आते-जाते छेड़ती थी। इससे आजिज आकर उसने बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी और वह घर से भी गायब हो गया।
उसका आरोप है कि रविवार की शाम छह बजे छात्रा के पिता उसके दरवाजे पर आए और उसके मेहमानों के सामने ही उन्हें भद्दी-भद्दी गाली देते हुए अपनी बेटी से शादी करने का दबाव बनाने लगे और शादी नहीं करने पर पांच लाख रुपये की मांग की तथा पैसा न देने पर फर्जी मुक़दमे में फ़ंसाने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने में बुलाया है।
कोट
एक किशोरी द्वारा छात्र से छेड़खानी की तहरीर आई है। घटना की सच्चाई क्या है इसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बृजेश सिंह यादव, थानेदार, चौरीचौरा

Similar News