भर्ती में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों का हंगामा

Update: 2018-02-19 02:51 GMT
वाराणसी : लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट एयर सर्विसेस लिमिटेड की ओर से की जा रही लोडरों की भर्ती के साक्षात्कार के लिए बाबतपुर पहुंचे अभ्यर्थियों ने रविवार को हंगामा किया। एयर इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम करने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि पहले से एयरलाइंस में अस्थायी रूप से कार्यरत हेल्परों और स्थानीय लोगों का फॉर्म निरस्त कर दिया गया। जबकि गाजीपुर और बलिया सहित दूरदराज के अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया गया है।
अभ्यर्थियों ने एयरपोर्ट निदेशक और एयर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि भर्ती में भेदभाव के साथ ही पैसे का लेन-देन हो रहा है। एयर इंडिया में लोडर की आवश्यकता थी। एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने स्थानीय सेवायोजन से संपर्क कर आवेदन मांगा था। इसमें करीब दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। बाबतपुर स्थित पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज में 09 दिसंबर, 2017 को सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया था। इसमें अधिकतर लोगों को रोककर केवल पांच सौ लोगों को साक्षात्कार के लिए प्रवेश दिया गया।
इसी क्रम में सगुनहा प्राथमिक विद्यालय पर उक्त परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को रविवार को साक्षत्कार के लिए बुलाया गया। जिन अभ्यर्थियों को नहीं बुलाया गया वे भी पहुंचे और हंगामा करने लगे। एयरपोर्ट निदेशक तथा एयर इंडिया अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। फूलपुर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह और बाबतपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। रघुनाथपुर के कृष्ण मोहन मिश्रा, बड़ा अहिरान, पिंडरा के सुरेंद्र यादव और बैकुंठपुर के भैयालाल का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया| पुलिस की मौजूदगी में साक्षात्कार संपन्न हुआ। उधर, एआईटीसीएल के स्थानीय प्रभारी प्रेमचंद कुजूर को प्रतिक्रिया के लिए फोन लगाया गया, पर उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।
इनका कहना है
एयर इंडिया से इस भर्ती का कोई लेना-देना नहीं है। यह भर्ती एआईटीसीएल द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा जितने लोगों को चयनित किया जाएगा, उनको यहां रखा जाएगा।
- आतिफ इदरीस, स्थानीय स्टेशन प्रबंधक, एयर इंडिया  

Similar News