एलएलबी छात्र की निर्मम हत्या के विरोध में सपा नेत्री ने निकाला कैंडल मार्च

Update: 2018-02-17 02:39 GMT
जेपी यादव
वाराणसी। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के विधि छात्र दिलीप सरोज की हत्या से शहरियों में आक्रोश है। अब तक छात्र व सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं,अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों ने अपने अपने तरीके से विरोध दर्ज कराया। घटना के विरोध में कई स्थानों पर शोकसभा हुई, कैंडल मार्च निकाला गया।

इसी क्रम में सपा नेत्री रीतिका रानी के नेतृत्व में नृशंस हत्या के विरोध में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा के साथ लहुराबीर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क से संपूर्णानन्द विश्विद्यालय तक कैंडल मार्च निकला गया। मार्च के दौरान कानून व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की गई व अपराधियों को फाँसी देने की माँग की।शोकसभा कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा। इसमें सैफ अंसारी,अभिषेक यादव,किशन दीक्षित,राहुल यादव,विकास श्रीवास्तव ,इक़बाल अहमद,नदीम राजा,शुभांगी भारत,चेतन सोनी,आनंद अग्रवाल व् अन्य लोगों ने कैंडल मार्च में शामिल रहे।

Similar News