औरेया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मैनपुरी सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब आगे आनी वाली सरकार समाजवादियों की ही होगी। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने की अपील की। गुरुवार को अनंतराम कस्बे में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मैनपुरी के सांसद तेजप्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा अंशुल यादव ने कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ बातों की है, जनता जान गई है कि यह उल्लू बना रहे हैं। लोग समाजवादी सरकार को याद कर रहे हैं। इसलिए आने वाली सरकार समाजवादियों की ही होगी।