सांसद को सौपा ज्ञापन

Update: 2018-02-15 12:56 GMT
नानपारा।आदर्श समायोजित शिक्षक /शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन बहराइच व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा सांसद बहराइच सावित्री बाई फुले को एक ज्ञापन देकर 17 साल से कार्य कर रहे शिक्षकों को न्याय देने की मांग की गई।सांसद से प्रधानमंत्री को न्याय हित में एक पत्र भी जारी जारी कराया।जिसमे कई मांगों को बिंदु वार भेजा गया।इस दौरान अनवारुल, राहुल,जुगुल,भारती, रिजवान, मिथिलेश, राघवेंद्र, सलीम, व निजाम सहित दर्जनों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच

Similar News