समाजवादी अध्ययन केंद्र में बजट पर चर्चा विषयक संवाद कल

Update: 2018-02-15 11:18 GMT
जिला मुख्यालय के समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृजभूषण तिवारी सभागार में बजट के स्वरूप विषय पर समग्रता से मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अभिषेक दूबे विचार रखेंगे। 

समाजवादी अध्ययन केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवसर पर छात्रों-नौजवानों के बीच बजट बनने की प्रक्रिया,बजट के अंतर्गत विभिन्न मदों में धनराशि का आवंटन और जनहित के योजनाओं की रूपरेखा आदि विषयों पर चर्चा होगी।

जनपद में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें बजट पर चर्चा हो रही है।स्मरणीय है कि कल दिनांक 16 फरवरी को ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रदेश का वर्ष 2018-19 का बजट भी प्रस्तुत होगा।नवयुवकों के लिए यह बजट चर्चा ज्ञानवर्धक होगी।

Similar News