एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंप घटनाओं के खुलासे की मांग नहीं हुआ तो होगा आंदोलन-श्रवण अग्रहरि

Update: 2018-02-15 10:09 GMT
संतकबीरनगर:धनघटा क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरीऔर लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपना आक्रोश दर्ज कराया। व्यापारियों ने कहा कि यदि चोरी की घटनाओं का खुलासा कर व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो व्यापारी आंदोलन के लिए विवश होंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री श्रवण अग्रहरि ने कहा कि जिले मं अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यह एक चिन्तनीय विषय है। जिले में चोरी, डकैती, पुलिस उत्पीड़न पर आक्रोश व्यक्त किया इस पर एडिशनल एसपी ने उन्हें खुलासा करने का आश्वासन दिया।

Similar News