आरा में बम ब्लास्ट से हड़कंप, एक अपराधी गंभीर रुप से घायल

Update: 2018-02-15 03:13 GMT
बिहार के आरा में बम ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है.जानकारी के मुताबिक आरा के रिहायशी इलाके में स्थित जैन धर्मशाला में गुरुवार को सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल से 5 लोग ठहरने के लिए आए थे जैसे ही उनलोगों ने बैग खोला, उसी दौरान एक अपराधी के पास बम ब्लास्ट हो गया. इस हादसे के बाद मौके से चार अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
माना यह जा रहा है कि पांचों अपराधी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान धर्मशाला में ठहरने के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इनके पास रखा बम ब्लास्ट हो गया. हालांकि इस घटना में एक अपराधी बम ब्लास्ट से बुरी तरह से घायल हो गया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है और चारों अपराधी की तलाश में जुट गई है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Similar News