सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक में उठाई गई समस्याएं

Update: 2018-02-14 07:44 GMT
मुरादाबाद बिलारी। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के कैंप कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुछ समस्याएं सामने आई। प्रथमा बैंक रुस्तम नगर सहसपुर में 9 सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन खातों में ना आने से शिक्षकों में रोष है। प्रथमा बैंक सहसपुर के मैनेजर 28 फरवरी 2018 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसी के चलते वह अवकाश पर चल रहे हैं। उन से वार्ता नहीं हो पाई है मास्टर भोलानाथ इस संबंध में कई बार संबंधित लिपिक से वार्ता करके समस्या के निराकरण हेतु पेंशन धारकों से जिनकी पेंशन नहीं आई है फार्म भरकर तथा कवरिंग लेटर लगा कर पुनः प्रेषित कर दिए गए हैं तथा व्यक्ति गत रूप से भी पुणे 15 फरवरी 2018 को संबंधित कोषागार लिपिक से पेंशनरों के खाते में भेजने की सिफारिश करेंगे इसके अतिरिक्त उन सेवानिवृत्त शिक्षकों से निवेदन है जो 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं अपने जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा विवरण कार्यालय में जमा कर दें अंगूठे के निशान हेतु 20- 20 अध्यापकों की सूची बनाकर कोषागार लिपिक को बुलाकर कैंप कार्यालय में प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी बैठक में मुख्य रुप से शोषन कुमारी, गजराज सिंह, रईस आलम, छुट्टन सिंह, नसीर अहमद, रामकुमार सिंह, मोहसिन हसन, रघुवीर सिंह शास्त्री, सोबरन सिंह, भगवती देवी, जगत सिंह, रामसिंह, भगवानदास, सूरज सिंह आदि सहित अनेको मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मास्टर जमालुद्दीन व संचालन मास्टर भोलानाथ ने किया।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News