लखनऊ विश्वविद्यालय का तुगलकी फरमान, 14 फरवरी को छात्रों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

Update: 2018-02-13 08:02 GMT
लखनऊ विश्वविद्यालय ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन छात्रों के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
इतना ही नहीं परिसर में घूमते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से भी छात्रों को विश्वविद्यालय न भेजने की अपील की है।
14 फरवरी को शिवरात्रि होने के चलते विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा। लेकिन वैलेंटाइन डे होने के चलते विश्वविद्यालय में होने वाली समस्त एक्स्ट्रा क्लास और प्रैक्टिकल पर भी रोक लगा दी है। विश्वविद्यालय के इस फरमान का छात्रों ने जमकर विरोध किया है।
10 फरवरी को कुलानुशासक विनोद सिंह द्वारा जारी नोटिस में वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक बताते हुए 14 फरवरी को विशेष व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News