अधिवक्ता मेघ सिंह की बरामदगी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कायों का बहिष्कार किया

Update: 2018-02-12 09:52 GMT

मुरादाबाद बिलारी..रुस्तम नगर सहसपुर निवासी 55 वर्षीय अधिवक्ता मेघ सिंह की बरामदगी की मांग को लेकर बिलारी तहसील के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे इनकी मांग है कि लापता वकील को बरामद किया जाए इस बारे में ज्ञापन SDM को भी दिया प्रदर्शनकारियों में अध्यक्ष भगवान शरण माथुर अजय पाल सिंह जबर सिंह प्रमोद कुमार शर्मा सुनील कुमार आदि बहुत से वकील थे.

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News