सीएम योगी के माफी मांगने पर अड़ी सपा, सदन न चलने की दी धमकी

Update: 2018-02-12 07:54 GMT
यूपी विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. सपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर दोनों सदनों में प्रदर्शन किया. साथ ही ऐलान किया कि जब तक मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगंगे, सदन चलने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र की हत्या के मामले में भी विपक्ष ने सरकार को घेरा. विधानपरिषद में सपा सदस्यों ने समाजवाद को आतंकवाद से जोड़ने पर हंगामा किया. सपा सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाजवादी नेताओं की तुलना आतंकवादी से की, ये दुर्भाग्य है. मुख्यमंत्री को समाजवादियों का इतिहास नहीं मालूम है. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आरएसएस की गोद मे बैठकर सीएम बने हैं. आरएसएस के लोग बताएं कि आजादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान रहा है?
सुनील सिंह साजन ने कहा कि गांधी की हत्या में किस मठ की पिस्तौल थी? सरकार साफ करें. इस पर मंत्री मोहिसन रजा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सपा की बुनियाद ही आरएसएस कार्यकर्ताओ की हत्या से है. मोहसिन रजा ने कहा कि जिन सवालों को सपा ने उठाया है, सरकार उनका ही जवाब देने बैठी है. लेकिन अब वो जवाब लेने की बजाए सदन से भाग रहे हैं.
वहीं सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन ने कहा कि सीएम योगी के अपने बयान पर माफी न मांगने तक सपा सदन नहीं चलने देगी. अहमद हसन ने इलाहाबाद की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है, सरकार कानून व्यवस्था सुधारने की बजाय फर्जी एनकाउंटर करा रही है. पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो डंडे के बल पर जनता की आवाज दबा रही है.
सपा ने मृतक छात्र के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मजबूती से जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है तो सीएम योगी समाजवादी आंदोलन की तुलना आतंकी आंदोलन से कर रहे हैं. ये पूरी तरह से असंवैधानिक है. सपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी.
इस दौरान सदन में सपा के सदस्यों ने मुख्य्मंत्री मांगे माफी के नारे लगाए. सुबह विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई तो विपक्ष विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान इलाहाबाद में छात्र की हत्या का मामला उठा.
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के भारी विरोध को निंदनीय करार दिया था. सीएम योगी ने गुरुवार को कहा कि राज्यपाल का विधानसभा में अभिभाषण हुआ है. राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की नीति को बताया गया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने अशिष्ट आचरण किया है, वह निंदनीय है.
जिस तरह की भाषा का प्रयोग सपा के नेताओं के द्वारा किया गया है, यह निंदनीय है. सीएम योगी ने कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि ये अराजकता से विधानसभा को मुक्त नहीं करना चाहते हैं. ये जनता की आवाज़ दबाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कृत्य की हम सभी निंदा करते हैं. हम सपा और विपक्षी से निवेदन करते हैं कि इस तरह का व्यवहार न करें नहीं तो लाल टोपी वालों का जनता ही सबक सिखा देगी.

Similar News