कानून व्यवस्था ?? बेटे और मां की हत्या के बाद दामाद को भी उतारा मौत के घाट

Update: 2018-02-12 07:01 GMT
मेरठ : इन दिनों गवाहों और उनके परिवार वालों की हत्या का सिलसिला जारी है. ताजा मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का है, जहां अपने बेटे की हत्या के मामले में गवाह सावित्री देवी के एलानिया कत्ल के बाद अब उनके दामाद की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम झिटकरी का है, जहां सोमवार सुबह बबलू नाम के शख्स की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. हत्या से गांव में कोहराम मच हुआ है.
इस हत्या को भी कुख्यात बदमाश सुमित जाट की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. परिजनों को अंदेशा है कि सुमित जाट के इशारे पर ही बबलू की भी हत्या कराई गई है. आपको बता दें कि वर्ष 2016 में सावित्री देवी के बेटे चेतन की आपसी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सावित्री देवी और उनका छोटा बेटा गवाह थे. जो बार-बार एसएसपी से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सावित्री देवी को सुरक्षा भी दे दी थी. लेकिन सुरक्षाकर्मी की लापरवाही और बेखौफ बदमाशों के हौसले ने सावित्री देवी की भी जान ले ली. जिसके बाद अब उनके दामाद बबलू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
हत्या से परिवार में खौफ का माहौल है. हर कोई अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीं मेरठ पुलिस भी एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या के मामले से परेशान हो चुकी है. सुमित जाट पहले से ही जेल में है, लेकिन उसके इशारे पर शुटर इस परिवार के पीछे पड़े हैं. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद अब हत्यारों की तलाश में तहकीकात जारी है.

Similar News