सहारनपुर जिले में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अयोध्या मामले में सलमान नदवी द्वारा दी गई सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नदवी ने उक्त सलाह देरी से दी है. आजम के मुताबिक अगर सलमान नदवी पहले यह बयान देते तो यूपी का माहौल खराब नहीं होता.
उन्होंनें बीजेपी नेता विनय कटियार द्वारा मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की बात पर कहा कि कटियार साहब जब पाकिस्तान भेजने की हैसियत में होंगे तो हम उन्हें सेल्यूट करेंगे.
वहीं, यूपी में 10 लाख छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा छोड़ने पर आजम खान ने कहा कि सूबे की योगी सरकार रोजगार नही दे सकती इसलिए छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है, जो अच्छी बात नहीं है.
वहीं, यूपी में बदमाशों के लगातार एनकाउंटर किए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बावजूद इसके यूपी की कानून-व्यस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है.