कासगंज हिंसाः दंगे के आरोपी की पत्नी की सदमे से मौत!

Update: 2018-02-11 06:33 GMT
शहर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गये युवक चंदन गुप्ता की हत्या और दंगे के आरोप में जेल में बंद नसरुद्दीन की पत्नी और अकरम की मां हसीन बानो की मौत हो गई। परिवार के लोगों का दावा है कि, हसीन बानो की सदमे से मौत हुई है।
घर पर रिश्तेदारों ने बताया कि,हसीन बानो (60) दंगे के दिन से अपने पति और बेटे का नाम दंगे में शामिल होने के बाद से परेशान थी। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी।गुरुवार को हसीन बानो को रिशतेदार और मोहल्ले के लोगों ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां उसकी शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। रिश्तेदार हसीन बानो के शव को कासगंज के मोहल्ला नबाब में ले आए। शाम को शव लाने के बाद दफनाने के लिए रिश्तेदार कब्रिस्तान ले गये।उधर रिश्तेदारों की मांग पर जेल में बंद नसरुद्दीन और उसके बेटे अकरम को पैरोल पर सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान में कुछ देर के लिए लाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही।प्रशासन की पूरे घटनाक्रम पर नजर बनी हुई है।

Similar News