भाजपा के सभी वादे हवा हवाई साबित हुए : पूजा यादव

Update: 2018-02-09 16:23 GMT
सैफई ( इटावा) समाजवादी पार्टी की युवा महिला नेता पूजा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, गरीब, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों की विरोधी है इस सरकार में सिर्फ घोषणा होती है 4 साल में जमीन पर इस सरकार को कोई काम नही दिखा। 

सैफई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की महिला सभा की उपाध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार आज तक गरीब मजदूरो छात्रों के हितों की कोई योजना नही ला सकी देश मे कहीं कोई काम नही दिखा। 
उन्होंने कहा कि योगी सरकार भी अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है लेकिन एक साल में सिर्फ सपा सरकार में कराये गए विकास कार्यो का उदघाटन व जांच कराने में ही लगा दिया। गरीब मजदूरो किसानों के लिए अभी तक कोई कार्य नही किया गया। 
पूजा यादव में कहा है कि देश का युवा आज भी अपने खाते में पंद्रह लाख का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह झूठ बोलकर सत्ता में आये है अब देश की जनता 2019 में इन्हें पूरी तरह नकार देगी। प्रदेश में अखिलेश सरकार की तुलना में अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है आंकड़े भी निकलकर आ गए है योगी सरकार में अपराधों में नियंत्रण नही किया जा सका।
प्रदेश ने विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए है सपा सरकार में जिन विकास कार्यों की किया जा रहा था आज वह सभी कार्य ठप्प हैं। 
उन्होंने कहा कि आगामी 2019 में प्रदेश की जनता अन्यायी व आताताई सरकार से हर जुल्म का बदला लेगा।

Similar News