बिलारी तहसील ने जनवरी में शिकायतों के निस्तारण में पाया प्रथम स्थान

Update: 2018-02-09 14:14 GMT
मुरादाबाद बिलारी। एक बार फिर शिकायतों के निस्तारण में बिलारी तहसील ने पहला स्थान पाया है। शासन के जरिए तहसील स्तरीय शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण के लिए बिलारी और मुरादाबाद सदर तहसील को पहला स्थान मिला है। उप जिलाधिकारी बिलारी राम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह सर्वे शासन स्तर पर आईजीआरएस पोर्टल पर होता है। जिसके तहत शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को जाना जाता है। बिलारी तहसील में राजस्व आपदा, राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के संदर्भ निस्तारण जनवरी माह में किया गया। समस्त प्रकार के संदर्भ में 115 शिकायतों के निस्तारण में 10 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री संदर्भ में 22 शिकायतों के निस्तारण में 10 अंक, ऑनलाइन संदर्भ में 13 शिकायतों के निस्तारण में 10 अंक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संदर्भ को 15 शिकायतों के निस्तारण में 10 अंक, जनसेवा एवं लोकवाणी संदर्भ की एक शिकायत निस्तारण में 10 अंक, तहसील दिवस में 80 शिकायतों के निस्तारण में 10 अंक प्राप्त किए। लिहाजा 60 में से 60 अंक प्राप्त करके शत-प्रतिशत समस्याओं के समाधान किए जाने पर बिलारी तहसील ने प्रदेश में पहली रैंक में नाम शामिल कर लिया। इसके अलावा मुरादाबाद सदर तहसील का भी आईजीआरएस पोर्टल के मुताबिक पहली रैंक में नाम शामिल हुआ है।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News