मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र व थाना हजरत नगर गढ़ी गांव सोनकपुर हाल्ट के निकट गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी पहचान रुस्तमपुर खास निवासी राजू पुत्र रामभरोसे लाल के रूप में हुई जो सहसपुर के स्योडारा रोड पर सोनी टेलर्स के नाम से सिलाई की दुकान चलाता था। सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक मृतक राजू गुरुवार की सवेरे अपनी सिलाई की दुकान पर आया था और शाम तक अपनी दुकान पर रहा, शाम के बाद किसी अन्य युवक के साथ कहीं चला गया जो घर नहीं पहुंचा फिर शुक्रवार को दोपहर में सोनकपुर हाल्ट के निकट एक गेहूं के खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक राजू के परिवार में पत्नी दानवती के अलावा एक बेटी सात वर्षीय सोनी और एक बेटा तीन वर्षीय बाबू है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। इस खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही और फॉरेंसिक टीम ने सबके तथ्य जुटाकर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया परिवार के लोगों में तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।... रिपोर्ट वारिस पाशा जानता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद