स्योडारा सहकारी संघ बिलारी से निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए आतिफ कमाल एडवोकेट
मुरादाबाद बिलारी। स्योडारा सहकारी संघ बिलारी में निर्विरोध डायरेक्टर चुने जाने वाले आतिफ कमाल एडवोकेट निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा करते हुए। याद रहे कि एक सप्ताह पहले आतिफ कमाल एडवोकेट की पत्नी नाजिश जहाँ थांवला सहकारी समिति की निर्विरोध उपसभापति चुनी जा चुकी हैं। इसके अलावा स्योडारा सहकारी संघ से अन्य संचालक क्षेत्रों में भी निर्विरोध डायरेक्टर चुने जा चुके हैं। अब स्योडारा संघ पर आगामी 17 फरवरी को अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी