सपाइयों ने जितेंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर के विरोध में धरना दिया

Update: 2018-02-09 07:13 GMT
वाराणसी : नोएडा में जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव के कथित 'फर्जी एनकाउंटर' के मामले की गूंज वाराणसी में हुई बिफरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की औए अपनी तीन मांगो के लिए धरना दिया 
1. बाकी दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही।
2. मामले की CBI जांच।
3. जितेंद्र यादव के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाये।

लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव तनुज पांडेय, होरी लाल गुप्ता , वाराणसी प्रभारी  अभिषेक झा एवं  स्वतंत्र यादव,  चंदौली प्रभारी ईशान मिल्की, सतीश यादव, आनंद अग्रवाल, सत्यप्रकाश एवं अन्य  समाजवादी साथी मौजूद रहे 

Similar News