लखनऊ : आज विधानसभा के बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठ गए हैं. 11 बजे से शुरू हो रहे बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. हालांकि विपक्ष के तेवर देखते हुए लग रहा है कि सत्र हंगामेदार होगा. हालांकि बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलने की अपील की. खासकर उन्होंने राज्यपाल के भाषण के दौरान विपक्ष को सदन में शांत रहने को कहा है. आज सत्र के पहले दिन ही विपक्ष कानून व्यवस्था, फर्जी मुठभेड़, आलू, गन्ना किसानों की समस्याओं, बिजली की किल्लत व बढ़ी दरों और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर विपक्ष आक्रामक रुख अपना सकता है.
विधानसभा भवन में सामने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विधानमंडल अहमद हसन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठे हैं. रामगोविंद चौधरी ने बताया कि प्रदेश की जो कानून व्यवस्था है उसको लेकर पार्टी विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कासगंज में मुसलामानों को शोषण किया जा रहा है, उसको लेकर पार्टी चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि मुसलमान झंडा पहरा रहे थे, उन्हें रोका गया और दंगे किए गए. इसके अलावा इस सरकार ने कोई भी विकास का काम नहीं किया है. फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं. आलू किसान परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
वहीं विधानमंडल में सपा के नेता अहमद हसन ने कहा कि आज सूबे अराजकता का माहौल है. सूबे में अपराधों की बाढ़ आ गई है. राज्यपाल के भाषण के दौरान हंगामे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल खुद ही कासगंज की घटना को यूपी के लिए कलंक बता चुके हैं.
इस बीच आज से शुरू हो रहे बजट सत्र में विधानसभा की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 2 एडिशनल एसपी, 5 सीओ, 80 सब-इंस्पेक्टर, 500 कॉन्स्टेबल, 4 कंपनी पीएसी और एटीएस कमांडो की 2 टीम विधानसभा की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और सामान को अंदर जाने की मनाही है. सिर्फ माननीय और पास धारकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है और बाकायदा इसके लिए प्रवेश द्वार पर बोर्ड भी लगाए गए हैं. यह सुरक्षा बजट सत्र की शुरुआत और संयुक्त सत्र की परंपरा, राज्यपाल के अभिभाषण और उस पर चर्चा, सदन के पटल पर रखे जाने वाले 5 अध्यादेश और विपक्ष के संभावित हंगामे को लेकर किया गया है.
विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे समाजवादी नेता , किसानों , लॉ एंड ऑर्डर के मामले पर समाजवादी पार्टी का चल रहा विरोध प्रदर्शन