कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने बेचे पकोड़े

Update: 2018-02-07 13:16 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंटरव्यू में पकोड़े बेचने को रोज़गार बताने वाले बयान पर यूपी में पकोड़ा पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी  जगह-जगह पकोड़े बेचकर अपना विरोध दर्ज करा रही है.

कानपुर में सपाइयों ने पकौड़ा बेचकर विरोध प्रदर्शन किया. म्योर मिल के बाहर सपाइयों ने पकौड़े का स्टॉल लगाया. इस दौरान कई सपा कार्यकर्ता डिग्री का परम्परागत गाउन पहने नजर आए. समाजवादी पाटी छात्रसभा के अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा कि पहले पीएम मोदी हर साल दो करोड़ रोजगार सृजन के वादे को पूरा नही कर पाए. अब बेरोजगारों का मजाक बनाया जा रहा है.

Similar News