प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंटरव्यू में पकोड़े बेचने को रोज़गार बताने वाले बयान पर यूपी में पकोड़ा पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी जगह-जगह पकोड़े बेचकर अपना विरोध दर्ज करा रही है.
कानपुर में सपाइयों ने पकौड़ा बेचकर विरोध प्रदर्शन किया. म्योर मिल के बाहर सपाइयों ने पकौड़े का स्टॉल लगाया. इस दौरान कई सपा कार्यकर्ता डिग्री का परम्परागत गाउन पहने नजर आए. समाजवादी पाटी छात्रसभा के अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा कि पहले पीएम मोदी हर साल दो करोड़ रोजगार सृजन के वादे को पूरा नही कर पाए. अब बेरोजगारों का मजाक बनाया जा रहा है.