नगलिया जट में राशन डीलर के विरुद्ध झूठी शिकायत पर भड़के ग्रामवासी

Update: 2018-02-06 10:37 GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव नगलिया जट की राशन डीलर शबनम नियमानुसार निर्धारित तिथि पर राशन का वितरण करती हैं। गांव के ही दो लोगों ने गांव वासियों से सरकारी योजना में लाभ दिलाने के नाम पर अंगूठा लगवा लिए थे और इस को नया रूप देकर राशन डीलर के विरुद्ध शिकायत तहसील में कर दी थी। जब यह पता गांव वालों को चला तो मंगलवार को तहसील समाधान दिवस के मौके पर तो वह इकट्ठा होकर तहसील पहुंच गए और उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे गांव वालों का कहना था कि हमारे गांव की राशन डीलर शबनम है उनके व्यवहार से हम खुश हैं। उनमे किसी भी तरह की कमी नहीं है। वह समय अनुसार पूरा राशन वितरण करती हैं और गांव के दो व्यक्ति जो सत्ताधारी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हैं और योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर अंगूठा लगवा कर नया रूप देकर शिकायतें दर्ज करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को विरोध प्रदर्शन किया। राशन डीलर के वितरण एवं व्यवहार से संतुष्ट होकर सभी ग्राम वासियों ने राशन डीलर के पक्ष में हस्ताक्षर अंगूठे लगाएं। जिनमें राजकुमार, दिनेश, चांदनी, नरेश, बिट्टू, अशफाक, मेहंदी हसन, शकूर, हरवीर सिंह, सुनीता, खुर्शीद अली, रुखसाना, आशा, विमलेश, गीता, राम अवतार, मदन सिंह, आशीष बाबू, बदलू, महेंद्र सिंह, मैसर जहां, ममता देवी, संतोष, राज वती, ब्रह्मा देवी, नफीसा, कस्तूरी रानी, रिजवाना, प्रेमपाल, खेम पाल आदि सहित अनेकों के हस्ताक्षर मौजूद थे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News