काशी विश्वनाथ धाम: तीन भाषाओं में शॉर्ट फिल्म रिलीज, ढाई सौ साल पुरानी परंपरा को 59 सेकंड में समेटा गया
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा काशी में सदियों से चली आ रही अनेक जीवंत परंपराओं में से एक के संबंध में बृहस्पतिवार को विशेष वीडियो रिलीज किया गया है। तमिलनाडु के एक चेट्टियार समुदाय द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती सामग्री की आपूर्ति पिछले लगभग ढाई सौ वर्षों से नियमित रूप से की जा रही है।
इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परंपरा को रेखांकित करते हुए एक 59 सेकंड का विशेष वीडियो जारी किया गया है। यह वीडियो हिंदी, अंग्रेजी और तमिल- तीन भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे देश के कोने-कोने तक यह संदेश पहुंचे और लोगों को इस सनातन परंपरा पर गर्व
न्यास के मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण ने इस अवसर पर यह भी बताया कि काशी को 'लघु भारत' इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यहां उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक की सभी मान्यताओं के मंदिर और परंपराएं काशी में स्थित एवं समाद्रित हैं। यह विविधता में एकता का सबसे सशक्त उदाहरण है।