मुरादाबाद बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरोरा में डेढ़ महीने पहले दो बच्चों को जन्म देने वाली रूबी पत्नी वीरेश के यहां पर मोहल्ले के ही कविता पत्नी पप्पू का बकरी का बच्चा घर में बच्चों का रखा हुआ दूध बिखेर गया। जिसकी शिकायत रूबी ने की तो वह लड़ने लगी और घर में आए उसके भाइयों ने घर में घुसकर बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह बेहोश हो गई। पति वीरेश के बाहर होने पर जिसमें रूबी के ससुर जयसिंह ने कविता के भाई प्रेमपाल और ओमपाल चतरपुर शाहाबाद के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी