मायावती तैयार हों तो 2019 में हो सकता है गठबंधन : अखिलेश

Update: 2018-02-05 13:03 GMT

लखनऊ : प्रदेश की सियासत में जल्द ही एक नया समीकरण देखने को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए हैं. एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात के सूरत पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मायावती तैयार हो जातीं हैं तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए वो भी तैयार हैं. अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम समाजवादी लोग तो हर किसी के साथ के लिए तैयार हैं.

अगर मायावती जी तैयार हो जाती हैं तो उनके साथ के लिए भी तैयार हैं. लेकिन अभी इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है.'' कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल अखिलेश ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर से कानून व्यवस्था अच्छी होगी, ये बीजेपी की विचारधारा है. गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी एनकाउंटर हो रहे हैं.

Similar News