अंकित के परिवार का साथ दें सभी मुस्लिम ,हत्या इस्लाम और संविधान विरोधी है: असदुद्दीन ओवैसी

Update: 2018-02-05 10:53 GMT
रिपोर्ट अब्दुल हलीम जौनपुरी 

नई दिल्ली-राजधानी में एक मुस्लिम लड़की से प्रेम के चलते फोटोग्राफर अंकित की हत्या पर आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लीमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ब्यान दिया है,उन्होंने नौजवान अंकित की हत्या की निंदा की है.ओवैसी ने एक जनसभा में बोलते हुए कहाकि हत्या इस्लाम और भारत के संविधान से गलत है.उन्होंने कहाकि तुमने एक निर्दोष अंकित की हत्या कर दी,हम अंकित की फॅमिली के साथ है हम इस हत्याकांड की निंदा करते है.

Similar News