समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करके केन्द्र और राज्य सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं, वहीं सपा सरकार में किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. अखिलेश यादव का ये ट्वीट सपा सरकार में चंबल में किए गए विकास कार्यों को लेकर है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये हैं चम्बल के बीहड़ों से गुजरते तरक्की के नये रास्ते...जो हमारी कोशिशों से हुए गुलज़ार...जहां कभी थी दहशत की हुंकार... वहां आज है खुशियों की गुंजार!"
अखिलेश ने अपने ट्वीट में सैलानियों की फोटो भी शेयर की है. जहां ये सैलानी साईकिल राइडिंग करते नजर आ रहे है. वहीं कानून व्यवस्था पर बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएम जैसे ही क़ानून व्यवस्था का दावा करते हैं, वैसे ही एक डकैती पड़ जाती है. बीजेपी कहती है कि नौकरी चाहिए तो पकोड़े के ठेले लगाओ.
वाराणसी में रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली को संबोधित किया. रैली में अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज़्यादा कोई अच्छा वादा नहीं कर पाता. पांचवा बजट भी पास हो गया लेकिन 15 लाख का पीएम का वादा पूरा नहीं हुआ. कर्ज माफ़ी और नौकरी का वादा क्या पूरा हुआ. मौजूदा अर्थव्यवस्था में नौकरी सिकुड़ कर ख़त्म हो गयी.