नोएडा गोलीकांड: पीड़ित युवक के परिजनों ने की CBI जांच की मांग

Update: 2018-02-04 12:18 GMT
नोएडा में युवक को दरोगा द्वारा गोली मारे जाने का मामला गर्माता जा रहा है. मामले में युवक के परिजनों ने एक बार फिर पुलिस पर फर्जी इनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इसकी सीबीआई से जांच चाहते हैं. इससे पहले नोएडा पुलिस की तरफ से एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर फर्जी इनकाउंटर के आरोप को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ये व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ी वारदात है. मौके पर दरोगा और पीड़ित युवक के बीच बहस हुई, जिसके बाद दरोगा ने गोली मार दी.
एसएसपी ने कहा मामले में कुल 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. वहीं आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि दरोगा और युवक के बड़े भाई की पहले से जान पहचान भी थी. 
उधर परिजनों ने रविवार को मीडिया में आरोप लगाया कि नोएडा पुलिस ने आउट आॅफ टर्न प्रमोशन लेने के लिए ये फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया. परिजनों ने दरोगा से जान-पहचान की बात सिरे से नकार दी. उन्होंने कहा कि पीड़ित युवक जितेंद्र यादव के खिलाफ आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. 
वहीं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. साथ ही उनकी मांग है कि सभी दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए. इसके अलावा परिजनों ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अलटीमेटम देते हुए कहा​ कहा कि अगर जितेंद को होश नहीं आया तो पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. 
बता दें कि नोएडा में एक युवक जितेंद्र यादव को पुलिस द्वारा गोली मार दी गई. घायल जितेंद को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में पुलिस को लेकर काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि युवक अपनी कार से घर लौट रहा था, तभी पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में गोली मार दी.

Similar News