महाराष्ट्र में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्वागत के लिये एयरपोर्ट सपाइयों का लगा तांता-जेपी यादव
मुम्बई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी से मुम्बई के लिये रवाना हो चुके है। हजारों कार्यकर्ता सांताक्रूज एयरपोर्ट पर बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सभी सपाइयों को अपना चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिखाने की होड़ लगी हुई है, यही कारण है कि एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रोड के दोनों तरफ अपनी अपनी बैनर होडिंग लगा कर अपने नेता को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं। वही फिल्म निर्देशक रबी कुमार यादव अपने साथियों व वरिष्ट नेताओं के साथ दो घंटे पहले से ही इंतजार कर रहे है। अखिलेश यादव पांच बजे सोमैया ग्राउण्ड, मुम्बई में 'देश बचाओ' महारैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने आयोजित किया है। इस रैली से सपा अध्यक्ष अखिलेश महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को जमाने की कोशिश कर रहे हैं।