बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने सभी बीएसए के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. सभी बीएसए को 10 फरवरी तक स्वेटर वितरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी तक सिर्फ 33 फीसदी छात्रों को ही स्वेटर दिया जा सका है. बैठक में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा, जिनका आधार पंजीकरण है. सभी बीएसए को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के साथ ही सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों का भी आधार पंजीकरण कराएं.
आंकड़ों की मानें तो अभी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब डेढ़ करोड़ छात्रों में से सिर्फ 64 फीसदी छात्रों का ही आधार नामांकन हुआ है. मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया की जूता-मोजा, स्वेटर, मिड डे मील, किताबें बांटने समेत विभिन्न योजनाओं में किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए यह व्यवस्था लागू हो रही है.
वहीं सरकारी योजनाओं के स्टेटस की जानकारी अब सीधे मंत्री ऑनलाइन देखेंगी. पारदर्शिता लाने के लिए एनआईसी के साथ एक पोर्टल बनाने को कहा गया है. जिस पर सभी बीएसए रोजाना विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट अपलोड करेंगे. चाहे वह स्वेटर वितरण हो या जूता-मोजा, किताब, बैग का वितरण.
इसके अलावा मंत्री ने आगामी सत्र से शुरू होने वाले 5000 इंग्लिश मीडियम स्कूलों की जानकारी भी ली. उन्होंने अब प्रत्येक ब्लॉक में 5 की जगह 7 स्कूल चिन्हित करके 5 फरवरी तक सूची देने को कहा है. बैठक के दौरान मंत्री ने जहां कुछ बीएसए की तारीफ की, वहीं कई बीएसए को योजनाओं को ढिलाई से करने के लिए कड़ी फटकार भी लगाई. सभी बीएसए को विभिन्न सरकारी योजनाओं के उपभोग प्रमाण पत्र 10 फरवरी तक देने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अगली समीक्षा बैठक मार्च के दूसरे सप्ताह में की जाएगी.