इंडियन बैंकों से खाते हटाकर राष्ट्रीयकृत बैंकों में खुलवाए जाएं :-डीएम

Update: 2018-02-01 13:15 GMT
हरदोई( लक्ष्मीकान्तपाठक) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आई0जी0आर0एस0 शिकायतों एवं सरकारी योजनाओं की ऋण आदि पत्रावलियों को लम्बित रखने वाली इंडियन बैंक की सभी शाखाओं से वेतन, सेविंग एकाउन्ट एवं सरकारी योजनाओं के खाते संचालित करने वाले सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने विभाग के समस्त खाते इंडियन बैंकों से बन्द कराकर राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता खोल कर योजनाओं को संचालित करें ।
जिलाधिकारी ने बताया कि डीएलआरसी की बैठक में उक्त बैंक के मैनेजरों को आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का समय से निस्तारण करने एवं सरकारी योजनाओं की पत्रावलियों का समयसीमा में करने के लिए सचेत किया गया था परन्तु बैंको द्वारा अनसुना कर दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में विजलेंस व अन्य विभागों द्वारा विवादित मैनेजरों की जांच करायी जायेगी ।

Similar News