समाजवादी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Update: 2018-02-01 06:46 GMT
उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में में पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गठबंधन के सवाल पर कहते हैं कि पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के दम पर मैदान में उतरेगी. फैजाबाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने साफ किया कि संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बदौलत उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. क्या अकेले ही लड़ेगी या किसी के साथ गठबंधन की बात है? इस पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ताओं के दम पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
इस बयान के बाद माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रयोग आगे बढ़ने नहीं जा रहा है. वैसे पार्टी के नेता सीधे तौर पर गठबंधन टूटने आदि की बात नहीं करते हैं. वे ये साफ करते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव में अच्छी दोस्ती है लेकिन गठबंधन को लेकर वह कुछ भी कहने से बचते हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में यूपी के लड़के स्लोगन के साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की नींव रखी गई थी. लेकिन चुनाव में बुरी हार के बाद दोनों पार्टियों के रास्ते अलग होने लगे. यूपी नगर निकाय चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बीच कोई तालमेल नहीं बना. वहीं दूसरे विधानसभा चुनावों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी दोनों पार्टियों में कोई संबंध दिखाई नहीं दिया.
हालांकि गुजरात चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश ने ऐलान किया था कि वह मोदी को हराने के लिए गुजरात में कांग्रेस का प्रचार करेंगे. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. गुजरात में समाजवादी पार्टी ने चंद प्रत्याशी ही उतारे, अखिलेश बस उन्हीं का प्रचार कर वापस लौट आए.
चुनाव तैयारियों की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. वहीं खुद अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कन्नौज की अपनी पुरानी सीट का चयन किया है, जिस पर वर्तमान में उनकी पत्नी डिंपल यादव का कब्जा है. इसके अलावा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के बयान से साफ हो गया है कि पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ने जा रही है.

Similar News