थी। उसके बाद अंडर 19 खेले। दो साल कंधे की चोट की वजह से क्रिकेट नहीं खेल सके पर वापसी करते हुए इसी साल यूपी की टी ट्वंटी मुश्ताक अली ट्राफी में खेलने का मौका मिला। यहां अच्छे प्रदर्शन के बूते वह सीधे आईपीएल में चुने गए। मुंबई इंडियन टीम में चुने जाने पर मुरादाबाद मेंं जानकारी मिली तो उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लग गया। जिगर कालोनी में बदरुद्दीन के आवास पर मोहसिन के साथ खुशियां मनाई गईं। इस दौरान अक्षय, वाकर, दानिश आलम, आमिर, वासु, जहीर, चांद, अमान आदि ने मुबारकबाद पेश की।
टीम इंडिया में खेलेंगे मोहसिन
मोहसिन टीम इंडिया में खेलेंगे। गेंदबाजी में उनकी गति लाजवाब है। अगर वह कंधे की चोट से पीड़ित नहीं होते तो पहले ही चयन हो जाता पर अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है। वह टीम इंडिया में खेलेंगे।
बदरुद्दीन, क्रिकेट कोच
जहीर खान हैं मेरे आदर्श: मोहसिन
मुरादाबाद। जहीर खान मेरे आदर्श हैं। शुरू से मैं उन्हीं को देख कर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करता आया हूं। जहीर भाई को देख कर मैंने बहुत सीखा, बदर भाई ने कोचिंग दी। सहारनपुर के अकरम सैफी भाई ने रास्ता दिखाया। मैं इन लोगों का शुक्रगुजार हूं। यह कहना है मोहसिन खान का। मीडियम पेसर मोहसिन ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि मेरा लक्ष्य टीम इंडिया है। मैं सिर्फ बॉलिंग पर ध्यान देता हूं। परिणाम की परवाह मैंने कभी नहीं की। आईपीएल में चयन से मैं बेहद खुश हूं। टी ट्वंटी में मुझे मौका मिला तो मैंने अच्छा करने की कोशिश की। मुरादाबाद का नाम रोशन करूं यही तमन्ना है।