पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय में स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने किया किया l इस अवसर पर मंत्री ने पल्स पोलियो अभियान में सफलता के लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में लखनऊ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सीएमओ लखनऊ तथा उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने आशा प्रकट किया कि इस अभियान में सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप की दो बूंद पिला कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। बच्चों को अपंग होने से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर महानिदेशक परिवार कल्याण डा. नीना गुप्ता, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एपी चतुर्वेदी, अपर निदेशक लखनऊ मंडल डा. एके मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ डा. (मेजर) जीएस बाजपेयी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह, डब्ल्यूएचओ से डा. आशुतोष, डा. सुमन, डा.पुनीत मिश्रा तथा डा. सुरभि त्रिपाठी, यूनिसेफ से डा. संदीप शाही तथा जनपद के सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।
आज जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से छूट जायेंगे, उन्हें सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी।