अलीगढ़ में कार हादसे की वजह से करीब सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में दो पुलिसकर्मी और पांच अन्य शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक हादसा धुंध की वजह से हुआ है। बेकाबू कार धुंध की वजह से तालाब में जा गिरी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।