योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

Update: 2018-01-27 11:15 GMT
प्रदेश में बीते दिनों अपराध की कई बड़ी घटनाएं हुईं हैं और उन्हीं को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गाज़ियाबाद तहसील में प्रीती चौबे ने यूपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों के बिजली के बिल को दोगुना कर दिया गया. धान की खरीददारी बिचौलियों के माध्यम से की गयी, इस सरकार में किसान बदहाल है. प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन हैं.
वहीं कानून व्यवस्था के अलावा आलू किसानों के साथ ज्यादती, कर्जमाफी के नाम पर धोखाधड़ी और खनन माफियाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुआ सपा कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे. राज्य ईकाइयों ने जगह-जगह सीएम योगी का पुतला फूंका अपना विरोध दर्ज कराया.
बता दें कि हाल में यूपी डीजीपी का पद ग्रहण करने वाले ओपी सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि समाज में अपराध तो होते ही रहते हैं. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदाओं में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं शनिवार की सुबह उपद्रवियों ने एकबार फिर तोड़-फोड़ और आगजनी की और दुकानों में लूटपाट की.

Similar News