मंहगाई और बेरोजगारी समेत किसानों और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी ने सड़कों पर उतर कर अपनी ताकत का एहसास कराया। तरबगंज में पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह और करनैलगंज में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, सदर में युवा नेता सूरज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ।
गोंडा सदर तहसील में जुटे सपाइयों ने केन्द्र और प्रदेश सरकारों के विरुद्ध हल्ला बोलते हुए कहा कि दोनों सरकारें झूठ के सहारे चल रही हैं। सदर में युवा नेता सूरज सिंह ने कहा कि सब्जबाग दिखा कर भाजपा ने केन्द्र और प्रदेश में सरकारें तो बना लीं लेकिन अब सच जनता के सामने आने लगा है। पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला ने कहा कि निश्चित रूप से सपा सरकार में प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा था लेकिन आज अराजकता का माहौल है। जिलाध्यक्ष महफूज़ खां, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, साबिर अली, जितेन्द्र नाथ सप्पू, रामसबूरे मिश्र, राहुल शुक्ला, जेपी श्रीवास्तव, अनिल कालिया, रामधन यादव, अभय सिंह और देवेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं तरबगंज और करनैलगंज तहसीलों में भी सपा ने प्रदर्शन कर अपनी ताकत का एहसास कराया। पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।