किसानों की समस्याओं को लेकर बैलगाड़ी पर सवार होकर वरिष्ठ सपा नेता जयराम पांडेय ने किया अनोखा प्रदर्शन 

Update: 2018-01-27 08:18 GMT
संतकबीर नगर : आज पूरे प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ सपा ने हल्ला बोला है और महंगाई के साथ ही किसानों के मुद्दे पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन संतकबीरनगर जिले में सपा का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां सपा नेता जयराम पांडे बैलगाड़ी पर फसलों को उगाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ खुद बैलगाड़ी हांकते हुए नजर आए, वही बैलगाड़ी के आगे सैकड़ों छुट्टा पशुओं को दौड़ाया गया,

 यह तस्वीर है संतकबीरनगर जिले के मेहदावल विधानसभा की जहां पर मेहदावल से सपा के पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडे ने बीजेपी सरकार के खिलाफ महंगाई और कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया, और खुद बैलगाड़ी को हांकते हुए नजर आए, इतना ही नहीं बैलगाड़ी के आगे मेहदावल क्षेत्र के सैकड़ों छुट्टा पशुओं को सपा नेता की तरफ से दौड़ा कर एक अनोखा प्रदर्शन किया गया वहीं भीड़ देखकर सैकड़ों खतरनाक छुट्टा पशु सड़कों पर इधर उधर दौड़ते हुए और उत्पात मचाते हुए नज़र आये

Similar News